एडीएम ने किया आपदा प्रभावित सड़कों का निरीक्षण

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने सीमांत तहसील मोरी का दौरा कर आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने राजकीय इंटर कॉलेज आरकोट का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होंने विद्यालय की स्वच्छता व्यवस्था, शिक्षकों-कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका तथा शिक्षण गतिविधियों का जायजा लिया। एडीएम ने कॉलेज प्रशासन को स्वच्छता बढ़ाने और शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। निरीक्षण में एसडीएम पुरोला मुकेशचंद्र रमोला सहित अन्य अधिकारी भी शामिल रहे।