शीतकालीन यात्रा: बर्फबारी और शीतलहर से निपटने को एडीएम ने दिए निर्देश

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश की अध्यक्षता में गुरुवार को एनआईसी वीसी कक्ष में शीतकालीन तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। एडीएम ने संबंधित विभागों को बर्फबारी व शीतलहर से पहले सभी व्यवस्थाएँ दुरुस्त रखने और समन्वित कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क मार्गों को सुचारू रखने हेतु मशीनरी की पूर्व तैनाती, नगर निकायों को अलाव व रैन बसेरों की उचित व्यवस्था तथा स्वास्थ्य विभाग को गर्भवती महिलाओं सहित जरूरतमंदों के लिए चिकित्सा सेवाएँ सक्रिय रखने के निर्देश दिए। विभिन्न विभागों को संसाधन, आपूर्ति, विद्युत, पानी और पशुचिकित्सा व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित करने को कहा गया।