अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नेयमुनोत्री यात्रा मार्ग पर परखी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं

 

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नेयमुनोत्री यात्रा मार्ग पर परखी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं

 

उत्तरकाशी। शनिवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ0 आर0सी0 आर्य द्वारा यमुनोत्री धाम के यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले चिकित्सा इकाईयों एवं स्वास्थ्य परीक्षण केन्द्र बड़कोट दोबाटा का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान डॉ0 आर0सी0आर्य द्वारा सर्वप्रथम स्वास्थ्य परीक्षण केन्द्र, दोबाटा, बड़कोट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षण केन्द्र में तैनात चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को पुनः निर्देशित किया कि सभी श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए विशेषकर जो श्रद्धालु 50 वर्ष से ऊपर के हैं तथा जो श्रद्धालु को-मर्विड मरीज हों चाहे वो किसी भी उम्र के हों, उनको स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत ही यात्रा के लिए आगे प्रस्थान करवाएं। भ्रमण के दौरान डॉ0 हरदेव पवांर, श्याम सिंह चौहान एवं अन्य चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *