अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

पौड़ी। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने मंगलवार को कोटद्वार क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं, मतदाता सूची सत्यापन और बूथ स्तर के अधिकारियों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की।
डॉ. जोगदंडे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनावी तैयारियों पर नियमित निरीक्षण और निगरानी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज और आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज के मतदान केंद्रों का दौरा कर बीएलओ से मतदाता सूची की जानकारी ली और कहा कि सूची का गहन पुनरीक्षण पारदर्शिता के साथ किया जाए। उप जिलाधिकारी शालिनी मौर्य, तसीलदार साक्षी उपाध्याय और सहायक निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।