नशा अपराध नहीं, है एक बीमारी: चंद्रमोहन

कोटद्वार। कोटद्वार के शफा होम नशा मुक्ति केंद्र के 26वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने नशा उन्मूलन पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। उन्होंने नशे के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नशा अपराध नहीं, एक बीमारी है, जिसका उपचार सही सहयोग व आत्मविश्वास से संभव है। उन्होंने परिजनों की सकारात्मक भूमिका को सबसे बड़ा संबल बताया। कार्यक्रम में बाजार चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार व विद्या मेहता ने भी अपने विचार साझा किए और नशा-मुक्त समाज के निर्माण का आह्वान किया।