अडानी विल्मर के स्टॉक ने अब तक शेयर मार्केट पर शानदार परफॉर्म किया है. डिस्काउंट पर लिस्टिंग के बाद इसने लगातार रिकॉर्ड बनाया है. इसका करीब 4 फीसदी के डिस्काउंट पर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था.
Adani Wilmar Upper Circuit: अडानी समूह (Adani Group) के दो शेयर अडानी विल्मर (Adani Wilmar) और अडानी पावर (Adani Power) लगातार शेयर मार्केट के ट्रेंड को मात दे रहे हैं. आज सोमवार को भी यही रुख बना हुआ है. एक ओर जब सेंसेक्स और निफ्टी गिरे हुए हैं, इन दोनों स्टॉक पर फिर से अपर सर्किट लग चुका है.
इससे पहले पिछले सप्ताह कुछ दिनों के लिए मुनाफावसूली (Profit Booking) का शिकार होने से पहले महज 5 दिन में इन दोनों स्टॉक में 30 फीसदी तक की तेजी आई थी.
खुलते ही लगा अडानी विल्मर पर अपर सर्किट
अडानी विल्मर के स्टॉक ने आज कारोबार की शुरुआत ही तेजी के साथ की. जैसे ही कारोबार की शुरुआत हुई, बीएसई (BSE) पर अडानी विल्मर का शेयर पिछले दिन के मुकाबले 5 फीसदी चढ़ गया. अडानी विल्मर के स्टॉक पर पिछले सप्ताह बुधवार को लगातार पांचवें दिन अपर सर्किट लगा था. इसके बाद इन्वेस्टर्स इस स्टॉक को बेचकर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा वसूल करने लग गए. इसके चलते अडानी विल्मर का स्टॉक लोअर सर्किट का शिकार हो गया था. आज सोमवार को अडानी विल्मर स्टॉक ने फिर वापसी की और शुरुआती कारोबार में ही 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 577.30 अंक पर पहुंच गया. हालांकि यह अभी भी 639.65 अंक के अपने 52 सप्ताह के हाई से नीचे ही है.
अब तक रहा है विल्मर का शानदार रिकॉर्ड
शेयर मार्केट में अडानी ग्रुप के सातवें और सबसे नये स्टॉक का अब तक का रिकॉर्ड शानदार रहा है. डिस्काउंट पर लिस्टिंग के बाद इसने लगातार रिकॉर्ड बनाया है आईपीओ के बाद इसका स्टॉक, मार्केट में करीब 4 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था. हालांकि इसके बाद अडानी विल्मर के स्टॉक ने रिकवरी की थी और 18 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ था. लिस्टिंग के बाद लगातार इसपर अपर सर्किट लगा था और शुरू के 3 दिन में ही इसने 60 फीसदी की छलांग लगा दी थी.
अडानी पावर के स्टॉक पर भी अपर सर्किट
अडानी पावर भी पिछले कुछ दिनों से अडानी विल्मर की कहानी दोहरा रहा है. पिछले सप्ताह गुरुवार को लोअर सर्किट लगने से पहले लगातार चार दिन इस स्टॉक पर अपर सर्किट लगा था. आज जैसे ही कारोबार की शुरुआत हुई, यह करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 231.70 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि बाद में यह कुछ नरम पड़ गया. सुबह 09:45 बजे यह स्टॉक करीब 2.15 फीसदी की तेजी के साथ 225 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा था.