डोली पर मुकदमे की खबरें असत्य, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

रूद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग में महर्षि अगस्त्यमुनि महाराज की देवरा यात्रा के दौरान डोली पर मुकदमा दर्ज होने से जुड़ी खबरों को जिला प्रशासन ने पूरी तरह भ्रामक बताया है। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने स्पष्ट किया कि प्रशासन धार्मिक परंपराओं का सम्मान करता है और मंदिर समिति के साथ समन्वय में कार्य कर रहा है। कार्रवाई केवल उन अराजक तत्वों के विरुद्ध की गई है जिन्होंने हिंसा की, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और राष्ट्रीय राजमार्ग 107 पर यातायात बाधित किया।
उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला और एसडीएम रुद्रप्रयाग सोहन सिंह सैनी ने भी स्पष्ट किया कि डोली पर किसी प्रकार का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। प्रशासन ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मंदिर समिति और प्रशासन के बीच संवाद बना हुआ है तथा डोली यात्रा निर्बाध जारी रहेगी।