चैकिंग अभियान चलाकर 30 मकान मालिकों पर की कार्रवाई

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर कोतवाली नगर क्षेत्र में दून पुलिस ने एएनटीएफ और डॉग स्क्वाड के साथ लक्खी बाग, रीठा मंडी, सिंगल मंडी, कुसुम विहार आदि क्षेत्रों में सघन सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों व संदिग्धों का सत्यापन किया गया। किरायेदारों का सत्यापन न कराने और अनियमितता मिलने पर 30 मकान मालिकों का 83 पुलिस एक्ट में चालान कर 3 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं संदिग्ध रूप से घूम रहे 4 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 1000 रुपये जुर्माना लिया गया। सत्यापन अभियान जनपद में जारी है।