गौवंश को निराश्रित छोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही शुरू, 5 का चालान
DESK THE CITY NEWS
श्रीनगर गढ़वाल। निराश्रित गौवंशों को सार्वजनिक सड़कों पर छोड़ने वाले गौपालकों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही शुरू कर दी गई है। प्रथम चरण में अभियान के अन्तर्गत 5 लोगों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी, जिसमें सुन्दर प्रकाश निवासी ग्राम सरणा, दौलत सिंह निवासी ग्राम रेवडी बिछली, गीता देवी निवासी ग्राम जाख, पंचम लाल निवासी ग्राम गरसारी एवं सुधा देवी निवासी ग्राम कठूड के विरूद्ध अपने गौवंशों को निराश्रित सड़क पर छोड़े जाने पर चालानी कार्यवाही की गई। उन्हें नोटिस दिया गया कि अपने गौवंश को नगर निगम,श्रीनगर से प्राप्त कर अपने संरक्षण में रखना सुनिश्चित करें, अन्यथा नगर निगम द्वारा उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। सहायक नगर आयुक्त रविराज सिंह बंगारी द्वारा बताया गया कि भविष्य में भी समय-समय पर इस प्रकार के अभियान नगर निगम के स्तर से चलाये जायेंगे।