ई-सिगरेट व वेपिंग पर औचक निरीक्षण कर करें कार्यवाही

पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता में विकास भवन में एनकॉर्ड की जिला स्तरीय समिति की मासिक बैठक आयोजित हुई। उन्होंने मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एडिक्शन ट्रीटमेंट फैसिलिटी (एटीएफ) की स्थापना हेतु सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी करने और ई-सिगरेट व वेपिंग पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
कोटद्वार के लकड़ीपड़ाव क्षेत्र में नशाखोरों पर कार्रवाई के लिए पुलिस व बाल कल्याण समिति को संयुक्त प्रयास करने को कहा गया। पुलिस विभाग ने जानकारी दी कि सितंबर 2025 तक एनडीपीएस एक्ट में 39 मुकदमे दर्ज कर 57 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए और भारी मात्रा में चरस, स्मैक व गांजा बरामद हुआ।