जलाधिकारी के निर्देश पर अपात्र राशनकार्ड धारकों पर कार्रवाई

पौड़ी। जिलाधिकारी गढ़वाल स्वाति एस. भदौरिया के निर्देश पर जनपद में डोर-टू-डोर राशनकार्ड सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान में 3,136 राशनकार्ड और 14,228 यूनिट मानकों के अनुसार अपात्र पाए गए, जिनके निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है ताकि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सके। जिला पूर्ति अधिकारी अरुण वर्मा ने बताया कि अंत्योदय अन्न योजना में 199 कार्ड व 883 यूनिट, प्राथमिक परिवार योजना में 1,259 कार्ड व 6,604 यूनिट और राज्य खाद्य योजना में 1,678 कार्ड व 6,741 यूनिट अपात्र मिले। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता बनाए रखने और जरूरतमंदों को समय पर लाभ दिलाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।