गौरीकुण्ड में झगड़ा, 5 नेपालीयों पर कार्रवाई
रुद्रप्रयाग। गौरीकुण्ड स्थित होटल अनूप के पास आपसी विवाद और मारपीट करने वाले 5 नेपाली नागरिकों को चौकी गौरीकुण्ड पुलिस ने हिरासत में लेकर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया। पकड़े गए लोग हैं राजेंद्र बोरा, रमेश शाही, भीमराज सिंह, लोकेन्द्र बहादुर शाही और राज देवी शाही, सभी नेपाल निवासी। पुलिस ने सख्त हिदायत दी है कि दोबारा ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई होगी।