घरेलू हिंसा के आरोपी के खिलाफ की कार्रवाई

चमोली। ग्राम उड़ामांडा निवासी पन्ना लाल ने शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। सूचना मिलने पर थाना पोखरी की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। थानाध्यक्ष ने घरेलू हिंसा के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए आरोपी का चालान किया और भविष्य में ऐसी हरकत न करने की कड़ी हिदायत देकर परिजनों के सुपुर्द किया।