सरकारी दफ्तर में वाहन लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाला आरोपी जयपुर से गिरफ्तार

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। आम जनता की मेहनत की कमाई से ठगी करने वालों के खिलाफ चमोली पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस ने सरकारी कार्यालय में वाहन लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले शातिर आरोपी को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कई वाहनों की आरसी भी बरामद की गई हैं।
24 नवंबर 2025 को रूपेश पंवार निवासी पांडुकेश्वर, थाना गोविन्दघाट ने कोतवाली ज्योतिर्मठ में तहरीर दी थी। वादी ने बताया कि वह शिवम टूर एंड ट्रैवल्स के नाम से वाहन बुकिंग का कार्य करता है। ऋषिकेश से संचालित बद्री-केदार टूर एंड ट्रैवल्स के संचालक ने टिहरी स्थित एडीएम कार्यालय में वाहन लगाने का झांसा देकर उसके भाई के नाम पंजीकृत इनोवा क्रिस्टा वाहन संख्या यूके07 डीडी 1414 को 42 हजार रुपये प्रतिमाह पर लगाने का भरोसा दिया। आरोपी वाहन को ज्योतिर्मठ से ले गया, लेकिन न तो वाहन सरकारी कार्यालय में लगाया गया और न ही वापस किया गया। एक वर्ष से अधिक समय तक आरोपी बहाने बनाकर वाहन स्वामी को गुमराह करता रहा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र रावत के नेतृत्व में टीम ने मोबाइल सर्विलांस के जरिए आरोपी का पता लगाया। लगातार ठिकाने बदलने के बाद आरोपी प्रवीन सिंह निवासी टिहरी गढ़वाल को जयपुर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने कई वाहन स्वामियों से इसी तरह ठगी करना स्वीकार किया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता से धोखा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।