स्कूटी चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। प्रेमनगर पुलिस ने कॉलेज के गेट के बाहर से स्कूटी चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने चोरी की स्कूटी भी बरामद की है। वादी आयुष कुकरेती पुत्र दिवेश कुकरेती निवासी नंदा की चौकी ने बताया था कि कॉलेज के गेट के बाहर से किसी अज्ञात चोर ने उसकी स्कूटी चोरी कर ली है। जिस पर पुलिस ने मामले की जांच कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्ध की पहचान की। शनिवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने ठाकुरपुर रोड प्रेमनगर से अभियुक्त राहुल थापा पुत्र रमेश थापा को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया।