नाबालिक से दुराचार करने का आरोपी गिरफ्तार
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। देहरादून पुलिस ने नाबालिक को बहला फुसलाकर ले जाने और उसके साथ दुराचार करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
रविवार को वादिनी निवासी सेलाकुई के द्वारा थाना सेलाकुई पर सूचना दी गयी कि उनकी नाबालिक 16 वर्षीय पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई है जो वापस नही आई है। सूचना के आधार पर थाना सेलाकुई में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई। टीम ने सोमवार को साहिल कुमार पुत्र राजकुमार निवासी बडा रामपुर, थाना सहसपुर, देहरादून के कब्जे से अपह्ता को सेलाकुई से सकुशल बरामद किया गया है। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान नाबालिक पीडिता के साथ घटित अपराध व साक्ष्यो के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में पोक्सों एक्ट की बढ़ोतरी की गई। टीम में म0उ0नि0 मीना रावत, का0 मुकेश कुमार, का0 फरमान अली, का0 आशीष शर्मा आदि शामिल थे।