जिला पूर्ति कार्यालय का घेराव, राशन में कीड़े मिलने का आरोप

हरिद्वार। स्थानीय लोगों ने पार्षद सुनील कुमार के नेतृत्व में जिला पूर्ति कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यालय समस्याओं को अनसुना करता है और इस महीने मिले राशन में कीड़े थे। मौके पर पूर्ति निरीक्षक को कीड़े वाले चावल दिखाकर ज्ञापन सौंपा गया। पार्षद ने कहा कि तीन वार्ड की जनता को राशन के लिए भटकना पड़ता है और एक स्थाई राशन डीलर की आवश्यकता है। पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने चेताया कि अगर एक सप्ताह में व्यवस्था नहीं सुधरी तो सैकड़ों लोगों के साथ धरना दिया जाएगा। इस दौरान मंजीत नौटियाल, शेखर, धर्म सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।