वृद्धा के साथ मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। 1 सितंबर को विमला देवी ने थाना पैठाणी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 85 वर्षीय माता समोद्रा देवी के साथ ग्राम टीला निवासी बादल सिंह ने मारपीट की, गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने त्वरित वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए।
थानाध्यक्ष सुनील रावत के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया और जांच-पड़ताल के दौरान वृद्ध महिला के साथ हुई मारपीट की पुष्टि हुई। फरार चल रहे अभियुक्त बादल सिंह को देहरादून स्थित किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।