20 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना थलीसैंण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष लाखन सिंह के नेतृत्व में थलीसैंण बस अड्डा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान संदिग्ध अल्टो कार (यूके-13-4855) को रोका गया। तलाशी में कार से विभिन्न ब्रांड की 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से दलीप सिंह (46), निवासी ग्राम ब्यासी, थाना थलीसैंण को गिरफ्तार कर शराब व वाहन को कब्जे में लिया। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।