चेक बाउंस मामले में आरोपी गिरफ्तार

चमोली। नंदानगर पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में फरार चल रहे आरोपी महेंद्र सिंह पुत्र कुँवर सिंह, उम्र 43 वर्ष, निवासी ग्राम धुर्मा को गिरफ्तार किया। आरोपी लंबे समय से न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट के बावजूद अदालत में पेश नहीं हो रहा था। उस पर वित्तीय अधिनियम (एनआई एक्ट) के तहत चेक बाउंस का मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कस्बा नंदानगर से उसे दबोचने में सफलता हासिल की। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायालय गोपेश्वर में पेश किया गया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल दिनेश और कांस्टेबल अनूप शामिल रहे।