नाबालिग से दुष्कर्म मामले में 10 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

चमोली। गैरसैंण में नाबालिग से दुष्कर्म के गंभीर मामले में चमोली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मात्र 10 घंटे में गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। 15 जनवरी 2026 को पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर कोतवाली गैरसैंण में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी ग्राम मटकोट निवासी 21 वर्षीय गौरव सिंह बताया गया है। मामले की विवेचना महिला उपनिरीक्षक सरोज नौटियाल को सौंपी गई। प्रभारी निरीक्षक मनोज सिरौला के नेतृत्व में गठित टीम ने तेजी से कार्रवाई की। पुलिस ने कहा कि महिला व नाबालिगों से जुड़े अपराधों पर शून्य सहनशीलता नीति के तहत सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।