नाबालिग से अश्लील हरकत करने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
कोटद्वार/पौड़ी। कोटद्वार निवासी वादी की शिकायत पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास करने वाले आरोपी को दबोच लिया।
वादी द्वारा कोतवाली कोटद्वार में दी गई शिकायत के अनुसार, उनकी नाबालिग पुत्री को नजीबाबाद निवासी नाजिम कई दिनों से पीछा कर रहा था। 5 सितंबर 2025 को जब बच्ची घर पर अकेली थी, आरोपी घर में घुस आया और अश्लील हरकत व बलात्कार का प्रयास किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में गठित टीम ने कुशल पतारसी-सुरागरसी करते हुए साक्ष्य संकलित किए और आरोपी नाजिम पुत्र गुलाम नवी (निवासी जलालाबाद, नजीबाबाद, हाल पता-कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल) को जशोधर कलाल घाटी से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।