शेयर मार्केट में घाटा बना महिला की हत्या का कारण, आरोपी गिरफ्तार
DESK THE CITY NEWS
लक्सर। लक्सर पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने शेयर मार्केट में घाटा होने पर महिला को मौत के घाट उतारा था।
मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सन्तनगर कॉलोनी का है। 7 जुलाई को आम के बगीचे में ट्यूबवेल के पास एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान सरोज पत्नी स्वर्गीय रामपाल निवासी नई बस्ती शिवपुरी, लक्सर के रूप में की। परिजनों ने बताया कि मृतका 5 जुलाई को जसवीर पुत्र नकली राम निवासी डाडा पट्टी थाना भगवानपुर से उधार दिए पैसे लेने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज होते ही एसएसपी अजय सिंह ने घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए।
एसपी देहात व सीओ लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल की गहन छानबीन की। फील्ड यूनिट टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। आसपास के सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और मैन्युअल सुरागों के आधार पर पुलिस ने आरोपी जसवीर को कनखल के बैरागी कैंप से दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में जसवीर ने खुलासा किया कि वह शेयर मार्केट और ट्रेडिंग में पैसा लगाता था। कुछ समय पहले उसने सरोज से जान पहचान होने पर उससे एक लाख रुपये उधार लेकर शेयर मार्केट में लगाए थे। पैसे डूब जाने पर सरोज बार-बार पैसे मांगने लगी। गांव में भी उसने हंगामा कर दिया था, जिससे आरोपी की बदनामी हो गई थी। इससे तंग आकर जसवीर ने महिला को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
आरोपी ने सरोज को पैसे लौटाने के बहाने अपने लक्सर स्थित घर बुलाया और मौके पाकर दोपहर में मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने मृतका के मोबाइल से परिजनों को मैसेज भेजकर उन्हें गुमराह किया और रात के अंधेरे में शव को मोटरसाइकिल से आम के बाग में फेंक आया।
पुलिस को गुमराह करने के लिए सुसाइड नो
इतना ही नहीं, आरोपी ने अपनी आत्महत्या दर्शाने के लिए दो चिट्ठियां भी तैयार कर रखी थीं। वह शहर छोड़कर भेष बदलकर भागने की तैयारी में था, लेकिन पुलिस ने उसे समय रहते गिरफ्तार कर लिया।