एसएसबी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का फरार अभियुक्त मुरैना से गिरफ्तार

श्रीनगर गढ़वाल। पौड़ी पुलिस ने एसएसबी भर्ती परीक्षा में फर्जी दस्तावेजों के जरिए दूसरे व्यक्ति को परीक्षा में बैठाने के मामले में लंबे समय से फरार अभियुक्त को मध्य प्रदेश के मुरैना से गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में दो अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार होकर जेल भेजे जा चुके हैं। 22 अप्रैल 2024 को एसएसबी केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र, श्रीनगर में आयोजित भर्ती परीक्षा के दौरान धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज हुई थी। जांच में तीन लोगों की संलिप्तता सामने आई। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित था। पुलिस ने उसे अम्बाह क्षेत्र से पकड़ा। कार्रवाई में उप निरीक्षक विजय सैलानी व सीआईयू टीम शामिल रही।