एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने कारगिल के शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी

एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने कारगिल के शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी

DESK THE CITY NEWS
एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू संरक्षक रुपेन्द्र नागर के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध में शहीद वीर जवानों को संस्था पदाधिकारियों ने कैंडल जलाकर हल्द्वानी नैनीताल रोड स्थित शहीद चंद्रशेखर मिश्रा पार्क में श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान श्रद्धांजलि देने में हरीश चन्द पांडेय कोषाध्यक्ष बलराम हालदार मार्गदर्शक रेनू शरण लता बोरा खेमराज साहू योगिता बनोला मीना जोशी तारा टकवाल मीरा श्रोत्रिय मीना राणा काजल खत्री सीमा बत्रा सुनीता तिवारी धर्मेन्द्र साहू अतुल जायसवाल कपिल अग्रहरि मनीष साहू अमन कुमार महेश साहू सोनू साहू गौरव भट्ट वीरेंद्र कुमार संदीप यादव सूरज मिस्त्री विजय साहू सुशील राय गिरीश चन्द लोहानी अमित गोस्वामी नवीन तिवारी निर्मल सती दीपक कुमार सूरज कुम्हार मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *