इन्द्रमणि की सुरक्षित वापसी की लगाई गुहार

उत्तरकाशी। जनपद उत्तरकाशी के ग्राम गोरसाड़ा निवासी इन्द्रमणि नौटियाल पिछले आठ वर्षों से सऊदी अरब में फंसे हुए हैं। उनकी बेटी दीपिका नौटियाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सातवीं बार पत्र लिखकर मदद की अपील की है। परिवार ने जिला कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी प्रशांत आर्य को ज्ञापन सौंपते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। इन्द्रमणि वर्ष 2018 में सऊदी अरब गए थे, ट्रक हादसे और पासपोर्ट कंपनी द्वारा रोकने के कारण अब तक स्वदेश लौट नहीं पाए। परिवार और ग्रामीण सुरक्षित वापसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।