श्रीनगर गढ़वाल में कूड़े के ढेर की जगह बनेगा भव्य पार्क, पार्किंग और बारात घर

श्रीनगर गढ़वाल में कूड़े के ढेर की जगह बनेगा भव्य पार्क, पार्किंग और बारात घर


श्रीनगर गढ़वाल। नगर निगम श्रीनगर गढ़वाल स्वच्छता और सौंदर्यीकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है। अलकनंदा नदी तट पर वह स्थान, जहां कभी वर्षों तक कूड़े का ढेर और गंदगी रही, अब नया रूप लेगा। यहां नगर निगम एक भव्य पार्क, लगभग 100 वाहनों की पार्किंग और बारात घर का निर्माण करेगा।
महापौर आरती भंडारी ने निरीक्षण के दौरान बताया कि यह परियोजना नगर निगम का स्वच्छ और सुंदर श्रीनगर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है। पार्क और पार्किंग से शहरवासियों व पर्यटकों को राहत मिलेगी और यातायात दबाव भी कम होगा। निरीक्षण के समय वार्ड पार्षद रमेश रमोला और अधिशासी अधिकारी पवन कोठियाल भी मौजूद रहे। शहरवासियों ने नगर निगम की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह परियोजना न केवल शहर की सूरत बदलेगी बल्कि नागरिकों को हरा-भरा और स्वच्छ वातावरण भी प्रदान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *