सत्यापन अभियान चलाकर लगाया 1 लाख रुपये जुर्माना

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / गजमफर अली
सहसपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली सहसपुर क्षेत्र में रविवार को किरायेदारों और बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी विकासनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीमों ने क्षेत्र में 70 व्यक्तियों का सत्यापन किया।
अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 10 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल 1,00,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही 9 चालान पुलिस एक्ट में माननीय न्यायालय को प्रेषित किए गए। पुलिस ने मकान मालिकों को समय पर किरायेदारों का सत्यापन कराने की हिदायत दी।
अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 10 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल 1,00,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही 9 चालान पुलिस एक्ट में माननीय न्यायालय को प्रेषित किए गए। पुलिस ने मकान मालिकों को समय पर किरायेदारों का सत्यापन कराने की हिदायत दी।