रातभर भगवानपुर क्षेत्र में राजस्व व खनन विभाग की कार्यवाही में 03 स्टोन क्रेशर सीज।
जिलाधिकारी के सख्त निर्देश प्राप्त है कि जनपद में अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगायी जाय। जिसके अनुपालन में खान अधिकारी हरिद्वार और तहसील भगवानपुर द्वारा रात 10 बजे से 2.30 बजे तक गस्त की जिसमें प्राप्त शिकायत के अनुसार बंजारावाला के अमित स्टोन क्रेशर व गढ़वाल स्टोन क्रेशर में अपने क्षेत्र से बाहर अवैध खनन कर उपखनिज स्टोन क्रेशर के अंदर पाया गया है। गड्ढों से मार्ग स्टोन क्रेशरों के अंदर तक पाये गये है, जिससे पुष्टि हुई है कि उपखनिज स्टोन में ही आया है। क्षेत्र से बाहर खुदाई की पैमाइश कर आख्या जिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है। उक्त के उपरांत टीम द्वारा लालवाला खालसा में हरिगंगा स्टोन क्रेशर की पैमाइश की गयी जिसमें उपखनिज ई रव्वना से अधिक पाये जाने पर स्टोन क्रेशर पर कार्यवाही की गयी है। रात को ही सभी 3 स्टोन क्रेशरों को अनियमितता मिलने पर सीज किया गया है और तत्काल पोर्टल बन्द कर दिये गये है।अवैध खनन की कार्यवाही में जिला खान अधिकारी, हरिद्वार प्रदीप कुमार, तहसीलदार भगवानपुर दयाराम, खनिज मोहर्रिर, सर्वेयर, खनन विभाग व राजस्व उपनिरीक्षक तह0 भगवानपुर के साथ दोनों विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।