-एसटीएफ ने लखीमपुर के पेट्रोल पंप मालिक एवं प्रॉपर्टी डीलर रूपेंद्र कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया हैं
-आरोपी ने आर.एम.एस साल्यूशन कम्पनी के कर्मचारी से पेपर प्राप्त कर आरोपी सादिक मूसा को लीक आउट पेपर दिया गया था
वासुदेव राजपूत
देहरादून।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल के निर्देशन में यूकेएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा 2020-21 पेपर लीक मामले की विवेचनायें एसटीएफ द्वारा सम्पादित की जा रहीं है, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ द्वारा सम्बन्धित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीमों को कड़े निर्देश जारी किये गये, इसके क्रम में एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र कुमार पंत के नेतृत्व में टीम द्वारा। यूकेएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा 2020-21 पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने की 44वीं गिरफ्तारी। एसटीएफ ने लखीमपुर के पेट्रोल पंप मालिक और लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर रूपेंद्र कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया हैं।
25000 का इनाम था घोषित, एसपी चंद्र मोहन सिंह ने दी जानकारी
एसपी चंद्र मोहन सिंह पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया की आरोपी पर 25000 का इनाम घोषित था। नकल कराने के मामले में जनपद लखनऊ उ.प्र. से 25,000 के ईनामी अपराधी रूपेन्द्र कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया गया। पेपर होने से पूर्व आरोपी रूपेन्द्र कुमार जायसवाल ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपी सादिक मूसा को आर.एम.एस साल्यूशन के कर्मचारी कसान से मिलाया गया और कसान से लीक आउट पेपर लेकर सादिक मूसा को दिया गया, जिसके एवज में रूपेन्द्र कुमार जायसवाल ने 05 लाख की धनराशि प्राप्त की गयी। यूकेएसएससी मामले में विवेचना कर रही एसटीएफ द्वारा रविवार को पेपर लीक कराने के मामले में पूर्व में गिरप्तार किये जा चुके आरोपी सादिक मूसा के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रूपेन्द्र कुमार जायसवाल पुत्र खुशीराम जायसवाल की गिरफ्तारी की गयी है। अभी तक इस मामले में एसटीएफ द्वारा 44 वीं गिरप्तारी की गयी है।
एसपी चंद्र मोहन सिंह ने बताया की एसटीएफ द्वारा पेपर लीक मामले सभी आरोपियों की आगे की कड़ियों की लगातार तलाश जारी है। आरोपी रूपेन्द्र कुमार जायसवाल ने आर.एम.एस साल्यूशन कम्पनी के कर्मचारी से पेपर प्राप्त कर आरोपी सादिक मूसा को लीक आउट पेपर दिया गया था, उसी पेपर से अभ्यर्थियों को नकल करायी गयी है, उनका चिन्हीकरण लगातार किया जा रहा है। आरोपी रूपेन्द्र कुमार जायसवाल वर्ष 2011 से ही कम्पनी के मालिक राजेश कुमार चैहान से जुड़ा हुआ था, अक्सर कम्पनी में राजेश कुमार से मिलने जाता था, वहीं पर इसकी जान-पहचान सादिक मूसा व कसान से हुई थी।
रूपेन्द्र कुमार जायसवाल पुत्र खुशीराम जायसवाल निवासी ग्राम लोकन पूरवा त्रिलोकपुर थाना पलिया जनपद खीरी उ.प्र. हाल निवासी सर्जन अपार्टमंेट केशवनगर थाना मडियांव जनपद लखनऊ उ.प्र.
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में
निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा, उ.नि. उमेश कुमार, अ.उ.नि. हितेश कुमार,हेडकॉन्स्टेबल केलाश नयाल, अनूप भाटी, कॉन्स्टेबल चालक अमित, मोहन असवाल आदि शामिल रहे।