हमारे संवाददाता दिनांक 14 अक्टूबर 2022
करवा चौथ व्रत भारत देश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन सभी निर्जल व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की कामना करती है। यह व्रत हर पतिव्रता नारी के लिए बहुत ही अहम स्थान रखता है। जिसमें सभी सुहागिने प्रातः काल से ही निर्जल व्रत रखना आरंभ कर देती है। जिसमें वह रात तक जब तक चंद्र देव यानी चंद्रमा के दर्शन नहीं हो जाते तब तक अपना व्रत नही खोलती।
शाम को माता सभी महिलाएं अपने अपने क्षेत्रों में सामूहिक रूप से इक्कठे होकर करवा चौथ की कथा सुनती हैं और माता करवा चौथ से अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए कामना करती है।
आज हरिद्वार के नवोदय नगर में भी करवा चौथ के दिन सुहागिनों ने व्रत रखकर अपने पति के लिए लंबी उम्र की कामना की और धूमधाम से करवा चौथ व्रत किया।
इस पावन अवसर पर कविता न्यूली, गंगा बुद्धा, पुष्पांजलि, मीनाक्षी दीक्षित, दुर्गा चौहान, पूनम चौहान, पूनम यादव, संतोषी सैनी आदि सुहागिनों ने व्रत रखकर करवा चौथ की कथा सुनी और उसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य देते हुए पूजा अर्चना की।