जिलाधिकारी देहरादून ने विभिन्न विभागों व अधिकारियों के साथ किया ताबड़तोड़ बैठकों का आयोजन, विकास परियोजनाओं में आ रही समस्याओं के लिए जारी किए निर्देश

देहरादून संवाददाता : आशीष / मुकेश / भरतलाल की रिपोर्ट दिनांक 20 जुलाई 2022

 

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुँवर ने आज संयुक्त रूप से नगर निगम सभागार ऋषिकेश में कावड़ यात्रा हेतु की गई विभिन्न व्यवस्थाओं एवं तैयारियों की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा हेतु प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गए जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित पुलिस विभाग द्वारा नियुक्त जोनल एवं सेक्टर प्रभारियों संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार ऋषिकेश को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन के समीप सड़क की मरम्मत करने हेतु रेलवे को पत्राचार किया जाए। साथ ही नगर निगम को सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही जिला पंचायत विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा रूट पर लाइट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होंनें संबंधित अधिकारियों को यात्रा रूट पर चाकचैबंद साफ-सफाई व्यवस्था, पेयजल, बायो टॉयलेट, जानवरों से सुरक्षा, कीटनाशकों का छिड़काव, प्रकाश व्यवस्था, विभिन्न स्थानों पर एंबुलेंस की तैनाती, वाहनों पर किराया सूची, होटल, रेस्टोरेंट एवं खाद्य सामग्री की दुकानो पर रेटलिस्ट चस्पा करवान, के निर्देश दिए। उन्होनें पुलिस तथा जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गए सैक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को आपस में एक-दूसरे का नंबर साझा करने एवं समन्वय बनाते हुए यात्रा का संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होनंे प्रशासन द्वारा कावंड़ यात्रा हेतु नियुक्त जोनल एवं सैक्टर मजिस्टेªट तथा पुलिस विभाग के जोनल एवं सैक्टर प्रभारियों को आपस में समन्वय करते हुए दायित्वों का संपादन करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल प्रभारी एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं सैक्टर प्रभारियों को अपने-अपने ड्यूटी प्वंाईट पर निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखने को कहा तथा यदि कहीं पर और सुधार की आवश्यकता हो तो उसे यथाशीघ्र पूर्ण करें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुँवर ने संबंधित अधिकारियों को जोनल एवं सैक्टर प्रभारी तथा मजिस्ट्रेट को अपने-अपने नंबर साझा करने के निर्देश दिए, ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान एवं समन्वय से व्यवस्था बनाई जाए। उन्होंने पुलिस को सुरक्षा के दृष्टिगत सर्तक रहते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय, सहायक नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश बद्री प्रसाद भट्ट, तहसीलदार ऋषिकेश अमृता शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोडियाल, नियुक्त किए गए जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी सहित सिंचाई, राष्ट्रीय राजमार्ग, पेयजल निगम, स्वास्थ्य, जल संस्थान, लो.नि.वि, विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

जिलाधिकारी ने बिना अनुमति के समस्त अधिकारी कर्मचारी की अवकाश पर लगाई रोक

देहरादून दिनांक 20 जुलाई 2022 मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने अवगत कराया है कि देखने मे आ रहा है कि कतिपय जनपद स्तरीय अधिकारी बिना अवकाश स्वीकृत कराये अवकाश पर चले जाते है। जबकि जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को अवकाश स्वीकृत कराने के उपरान्त ही अवकाश पर जाने के निर्देश दिए गए है। मानसून अवधि के मध्यनजर मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन द्वारा मानसून अवधि (30 सिंतबर 2022 तक) अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को अवकाश स्वीकृत न किए जाने के निर्देश दिए गए है।

उक्त के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी जनपद स्तरी अधिकारी को जिलाधिकारी की स्वीकृत के अवकाश पर नहीं जाएंगें साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को भी मानसून सीजन तक अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर अवकाश की अनुमति प्रदान नहीं करेंगे। यदि कोई अधिकारी/कर्मचारी आदेशों की अवहेलना करता है तो संबंधित के विरूद्ध आपदा अधिनियम की सुसंगत धाराओं एवं विहित शासनादेशों के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

 

जिलाधिकारी ने एनएचएआई / एनएच से संबंधित भूमि अर्जन प्रकरणों के संबंध में की समीक्षा बैठक

देहरादून दिनांक 20 जुलाई 2022  जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में एनएचएआई/एनएच से संबंधित भूमि अर्जन प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परियोजनाओं की प्रगति एवं आ रही कठिनाईयों पर चर्चा की गई।


जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजना हेतु भूमि अर्जन एवं परियोजनाओं हेतु अर्जित भूमि का मुआवजा संबंधित काश्तकार/भू-स्वामी को वितरित करें इसके लिए उन्होंने निर्देश दिए कि क्षेत्रवार शिविर के माध्यम से निर्धारित अभिलेख/दस्तावेज प्राप्त कर लिए जाए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिए कि इस कार्य हेतु समन्वय करते हुए टीम बनाने के निर्देश दिए साथ ही संबंधित अधिकारियों को एक माह के भीतर मुआवजा राशि वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएचएआई/एनएच के अधिकारियों को योजनाओं हेतु भूमि के प्रस्ताव, रिर्पोट/मूल्याकंन आदि प्रकरण जो लम्बित है पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 शिव कुमार बरनवाल, पीडीएनएचएआई पी.के मौर्य, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी/उप जिलाधिकारी ऋषिकेश एस.एस नेगी, उप जिलाधिकारी मसूरी नरेश दुर्गापाल, उपजिलाधिकारी विकासनगर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक व डेंगू व कोरोना की रोकथाम के लिए जारी किए आवश्यक निर्देश

देहरादून दिनांक 20 जुलाई 2022 जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज अपने कार्यालय कक्ष कलेक्ट्रेट में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद में डेगू एवं कोरोना आदि रोग के उपचार हेतु चिकित्सालयों में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिए हुए कहा कि अपने-अपने अस्पतालों में रोगियों के उपचार संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत न आयें, इस बात को गम्भीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे। कहा कि सुविधा मुहैया कराने में कोई समस्या आती है तो तत्काल वार्ता कर निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में उन्होंने संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने अस्पतालों में संभावित रोग के दृष्टिगत उपचार हेतु समुचित सुविधाओं की तैयारी करना सुनिश्चित करेंगे। कहा कि अस्पताल में मौजूद सुविधा की फारमेट में रिर्पोट बनाकर प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारी से अपने-अपने अस्पतालों की वार्ड, बैड की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि अस्पतालों में सफाई से लेकर रोगियों के उपचार हेतु सभी सुविधाएं की उपलब्धता बनाए रखेगें। कहा कि किसी भी अस्पताल में उपचार से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए इस बात को गम्भीरता से लेगें। उन्होंने डेंगू से निपटने के लिए तैयारी की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ऋषिकेश अस्पताल में उपलब्ध व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित चिकित्सा अधिकारी को लापरवाही न बरतने की कड़ी हिदायत दी। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल कोरोनेशन को अस्पताल में तैनात स्टाफ के साथ बैठक कराने को कहा।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 मनोज उप्रेती, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 शिखा जनपांगी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सी.एस रावत, डाॅ0 खत्री, सहित संबंधित चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने स्वामित्व योजना को लेकर अधिकारियों को 31 जुलाई तक प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश

देहरादून दिनांक 20 जुलाई 2022 जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में स्वामित्व योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों से स्वामित्व योजना के अंतर्गत हुए कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए शेष वेलिडेशन एवं री-फ्लाईंग कार्य को 31 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, प्रशासन डाॅ0 एस के बरनवाल, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश शैलेन्द्र सिंह नेगी, अपर नगर मजिस्ट्रेट मायादत्त जोशी, तहसीलदार सोहन सिह रांगड़, सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्मिक कलेक्ट्रेट में उपस्थित रहे तथा उप जिलाधिकारी चकराता, विकासनगर, डोईवाला आनलाईन माध्यम से जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *