देहरादून संवाददाता, विशाल कुमार : 27 जून 2022
देहरादून- भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य में बड़ी चेतावनी जारी करते हुए अगले तीन दिन यानी 28 जून से 30 जून तक इन जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है तथा अलर्ट रहने की सलाह दी है।
भारत मौसम विज्ञान ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उत्तराखंड राज्य में 28 जून को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है जिसको देखते हुए उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ डिस्ट्रिक्ट को सबसे अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है।
वही देहरादून, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी गढ़वाल डिस्ट्रिक्ट में भी भारी बारिश से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार 29 जून को भी भारी से बहुत भारी बरसात होने की संभावना जताई गई है। जिसके चलते उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जिले के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
जबकि भारी बारिश के लिए देहरादून, नैनीताल, चंपावत तथा पौड़ी गढ़वाल को अलर्ट किया गया है।