पेट्रोल खत्म होने की उड़ी अफवाह, समय से पहले बंद हुए पेट्रोल पंप और देर रात तक लोग भटकने को हुए मजबूर : देखिए वीडियो

संवाददाता अशरफ / बिलाल की रिपोर्ट : 13 जून 2022

हरिद्वार में कुछ दिनों से पेट्रोल खत्म होने जैसी अफवाहें सोशल मीडिया पर जोर पकड़ने लगी। जिस कारण शहर में अफरातफरी का माहौल नज़र आने लगा है। आज तो हद ही हो गयी। जब शहर से लेकर देहात तक पेट्रोल पम्पों पर कई मीटर लंबी लाइनें लगनी शुरू हो हई। और लोग पेट्रोल को स्टॉक करने की नीयत से जरूरत से ज्यादा पेट्रोल / डीजल खरीदने लगे। जिस कारण शहर में समय से पहले ही पेट्रोल पंपों पर तेल खत्म हो गया और उन्होंने अपने पम्पों पर ताले लगा दिए। जिससे शहर भर में लोग भटकते रहे।

खबर आजतक द्वारा आपको बताते चलें कि कुछ समय पहले भी नमक खत्म होने की अफवाह उड़ाई गयी थी जिससे शहर से लेकर दूर – दराज के हिस्सों में भी बरसों पुराना सडा गला नमक सब गायब हो गया था। लोग भर भर के नमक को अपने यहां स्टॉक करने के चक्कर ले तो आये। परन्तु नमक की कमी बाजार में कहीं से कहीं तक नही हुई। वही हाल आजकल पेट्रोल का हो रहा है।

देर रात पेट्रोल पम्पों पर कैसे भटकते रहे जरूरत मन्द लेकिन नही मिला तेल : देखिए वीडियो

एसडीएम पूरण सिंह राणा ने पेट्रोल को लेकर किसी अफवाह का शिकार न होने को लेकर हरिद्वार वासियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उनका कहना है कि पेट्रोल की पर्याप्त उपलब्धता है और लोग किसी झांसे में न आएं।

धर्मनगरी हरिद्वार और रुड़की में कल से पेट्रोल को लेकर हाहाकार है। रुड़की में तो अनेक पेट्रोल पंपों पर कल ही तेल नहीं है के बोर्ड लटक गये थे। इससे अन्य पेट्रोल पंपों पर भीड़ उमड़ने लगी। जिसके बाद आज हरिद्वार में भी पेट्रोल को लेकर हाहाकार मचा रहा।

अचानक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल की किल्लत पैदा होने की खबर की वजह से शहर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है। कई पेट्रोल पंप पर तेल खत्म हो जाने के बाद जिन पेट्रोल पंप पर तेल मिल रहा था वहां पर लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। लोग ₹100 की जगह एक हजार रुपए या ज्यादा का पेट्रोल डीजल खरीदने लगे। जिसके कारण और ज्यादा दिक्कत पैदा हो गई । कनखल के देशरक्षक तिराहे स्थित पेट्रोल पंप के मालिक अरुण अग्रवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर अचानक अफवाह फैल जाने के बाद पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग गई।

लोग ज्यादा से ज्यादा पेट्रोल भरवा रहे हैं। हालांकि कुछ पीछे कंपनी से भी पेट्रोल की कम आ रहा है। जिसकी वजह से भी इस तरह की अफवाह बाजार में फैल गई है। हालांकि उनके पेट्रोल पंप पर पर्याप्त तेल है लेकिन भीड़ ज्यादा होने की वजह से पेट्रोल जल्द खत्म हो जा रहा है । वहीं इस पूरी अफरा – तफरी पर हरिद्वार एसडीएम पूरण सिंह का राणा का कहना है कि पेट्रोल-डीज़ल की कोई किल्लत नहीं है। सब पर्याप्त है, पेट्रोल की आपूर्ति निरंतर हो रही है।  चारधाम यात्रा के कारण एचपी के कुछ पेट्रोल पंपों पर कुछ किल्लत थी जो अब दूर कर ली गई हैं। उन्होंने लोगों से अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *