आखिर किस योजना के लिए मुख्यमंत्री ने 6 से 12 करोड़ व 18 करोड़ जारी किए जाने की घोषणा ? : जानिए

देहरादून संवाददाता उदित / भरतलाल : 12 जून 2022

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सर्वे स्टेडियम, हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ग्राम्य विकास, उद्यान, कृषि विभाग से सम्बन्धित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के 30 स्टॉल लगाये गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थी एवं स्थानीय जनता उपस्थित रही।

अमृत महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी


मुख्यमंत्री श्री धामी ने उद्यान विभाग में संचालित एप्पल मिशन योजना के अंतर्गत ₹ 6 करोड़ धनराशि को बढ़ाकर ₹ 12 करोड़ किए जाने एवं राज्य में कीवी के बढ़ावा देने हेतु मुख्यमंत्री राज्य कृषि विकास योजना के लिये ₹ 18 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड को आदर्श, श्रेष्ठ एवं आत्मनिर्भर बनाने का हमारा लक्ष्य है। इसके लिए राज्य के विकास का आगामी 10 सालों का रोड मैप तैयार किया जा रहा है। राज्य के बजट को तैयार करने में आम जनता की भी राय ली गई है।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 8 सालों के कार्यकाल में हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ आगे बढ़ी है। देश में एक नई कार्य संस्कृति का जन्म हुआ है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों पर अमल कर समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार पहुंचे इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार कार्य किया जा रहा है। बिना किसी भेदभाव, तुष्टिकरण व सौदेबाजी के सबको विकास का लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम चंद अग्रवाल, सांसद श्री नरेश बंसल जी, विधायक श्री विनोद चमोली, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अनिल गोयल सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *