25 लाख की रिश्वत मांगने वाले भाजपा मेयर के खिलाफ, भाजपा के ही पार्षद उतरे सड़कों पर और कांग्रेस पार्षद ने तस्वीर के मुँह पर कालिख पोत जताया विरोध

रुड़की संवाददाता संजीव त्यागी : 10 जून 2022

25 लाख की रिश्वत संबंधित डील मामले में वायरल ऑडियो की फोरेंसिक जांच में रुड़की नगर निगम मेयर गौरव गोयल की आवाज की पुष्टि होने के बाद भाजपा पार्षदों ने उनसे इस्तीफा देने की मांग की है। पार्षदों ने कहा है कि अगर मेयर ने इस्तीफा न दिया तो सभी पार्षद एकजुट होकर अपना इस्तीफा दे देंगे। वहीं इस दौरान एक कांग्रेस पार्षद ने मेयर की तस्वीरों पर कालिक पोतकर विरोध जताया।

जनवरी 2022 में एक ऑडियो वायरल हुई थी। जिसमें लीज संपत्ति के नवीनीकरण के नाम पर 25 लाख रुपए की मांग की बात की जा रही थी। बताया गया था कि ऑडियो में आवाज मेयर गौरव गोयल की है। वहीं मामले में शहर के मुख्य व्यवसायी सुबोध गुप्ता की ओर से रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए मेयर गौरव गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद कोर्ट आदेश पर मेयर की आवाज के सैम्पल लेकर उक्त ऑडियो जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजी गई थी।

अब पांच माह के बाद आई फोरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रिश्वत मांगने वाली आवाज मेयर गौरव गोयल की ही थी। अब फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद पार्षदों ने मेयर के खिलाफ इस्तीफा खोल दिया है। पार्षद विवेक चौधरी, राकेश गर्ग, धीरज पाल व नितिन त्यागी आदि का कहना है कि यह साबित होता है कि मेयर गौरव गोयल पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

पार्षदों ने कहा कि ऑडियो वायरल होने के बाद मेयर गौरव गोयल ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अगर यह बात साबित हो गई कि ऑडियो में आवाज उनकी है तो वह इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर गौरव गोयल को इस्तीफा दे देना चाहिए।

पार्षद शक्ति राणा ने कहा कि अगर मेयर गौरव गोयल इस्तीफा नहीं देते तो सभी पार्षद सामूहिक इस्तीफा देंगे, क्योंकि कोई भी पार्षद भ्रष्टाचारी मेयर के नेतृत्व में कार्य नहीं करना चाहता। पार्षद पति जेपी शर्मा, हरीश शर्मा आदि ने भाजपा हाईकमान से मांग की कि उन्हें पार्टी से बाहर करना चाहिए। इस दौरान पार्षदों ने मेयर गौरव गोयल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कांग्रेस पार्षद आशीष अग्रवाल ने निगम परिसर में लगी मेयर की तस्वीरों पर कालिक पोतकर अपना विरोध जताया। इस दौरान पार्षद प्रमोद पाल, मनोज कुमार,अनुज त्यागी,अमित प्रजापति,पार्षद पति संजीव तोमर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *