हरिद्वार संवाददाता कालू वर्मा की रिपोर्ट : 21 मई 2022
मौसम विभाग की ओर से 21 मई से 23 मई तक येलो अलर्ट किए जाने पर कल देर रात जोर का आंधी तूफान आया। जिसमें हरिद्वार क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ। क्योंकि खड़खड़ी मोतीचूर रेलवे ट्रैक पर भी दो-चार पेड़ गिर गिरे जिसको हटाने में रेलवे अधिकारियों को भी काफी पसीने छुड़ाने पड़े। जिस कारण ट्रेनों को भी रोकना पड़ा।
साथ ही साथ ऊपर पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण गंगा नदी में पानी भी उफान पर आ गया। जिसके देखते-देखते हर की पौड़ी देर रात जलमग्न हो गई। और पानी घाटों के प्लेटफार्म के भी ऊपर आ गया। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हर की पौड़ी हरिद्वार का सबसे व्यस्ततम क्षेत्र है। जहां पर देश-विदेश से तीर्थ श्रद्धालु स्नान करने के लिए आते हैं और वहां देर रात इतना जला गया की हरकी पैड़ी प्लेटफार्म पर जहां पर यात्रियों के नहाने रुकने और कपड़े बदलने की व्यवस्था होती है। वह पूरा पानी से लबालब हो गया।
गनीमत रही कि देर यात्री होने के कारण घाटों पर कोई अनहोनी नहीं हुई। अगर यही हाल दिन में होता तो कोई हादसा हो सकता था क्योंकि इन दिनों यात्रा सीजन के चलते हर की पौड़ी पर काफी भीड़ का दबाव बना रहता है। खबर आज तक के रिपोर्टर कालू वर्मा की सक्रियता के रहते यह दृश्य कैमरे में कैद किया गया।
खबर आजतक आपसे अपील करता है कि चारधाम यात्रा करते समय अपना व अपने परिवार का ख्याल रखे व मौसम विभाग के अनुसार ही अपना कोई प्लान तैयार करें। क्योंकि इन दिनों पहाडों में बारिश का मैसम बना हुआ है।