उदित पांडेय संवाददाता देहरादून : 20 मई 2022
देहरादून महानगर के राजपुर क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण तथा भू उपयोग को गलत ढंग से परिवर्तित किये जाने के विरोध में आज राजपुर क्षेत्र के कॉग्रेसजनों एवं जनता ने राजपुर वार्ड की पार्षद श्रीमती उर्मिला थापा के नेतृत्व में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के आइएसबीटी स्थित कार्यालय के सम्मुख प्रदर्शन के साथ विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए राजपुर क्षेत्र में एमडीडीए की मिली भगत से अवैध मानचित्र पास करने तथा नियमों के विरूद्ध भू उपयोग परिवर्तित करने के लिए विरोध जताया।
इस अवसर पर मसूरी देहरादून प्राधिकरण के सचिव के नाम सौंपे ज्ञापन में कंाग्रेसजनों ने आरोप लगाया कि राजपुर क्षेत्र देहरादून नगर निगम का सीमान्त क्षेत्र है तथा इस क्षेत्र में भू उपयोग की अलग-अलग श्रेणिया हैं परन्तु एमडीडीए की मिलीभगत से कुछ भू माफियाओं द्वारा नाले-खालों तथा नाॅन जेड.ए. श्रेणी की भूमि पर आवासीय मानचित्र बनवाकर अवैध निर्माण किये जा रहे हैं।
कांग्रेसजनों ने एमडीडीए पर यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि विभागीय कर्मचारियों अधिकारियों एवं भूमाफियाओं की मिलीभगत से हाथीबडकला, सिद्धार्थ रिगल निकट संाई मन्दिर के पास नाले को पाटकर कई मंजिला बिल्डिंग खडी की जा रही है वहीं सहस्रधारा बाईपास पर शिप्रा विहार के पास बिना सही खसरे के भूमाफियाओं और एमडीडीए की मिलीभगत से मानचित्र स्वीकृत कर 4 मंजिला भव्य इमारतों का निर्माण किया जा रहा है। कांग्रेसजनों ने यह भी आरोप लगाया कि कैनाल रोड पर प्रत्येक आवासीय मकान की पार्किंग के स्थान पर तथा राजपुर चैक बस स्टैण्ड पर सडक के किनारे व्यावसायिक दुकानों का अवैध निर्माण किया गया है। उन्होने कहा कि शिव मन्दिर किशनपुर कैनाल रोड पर नगर निगम की भूमि पर कुछ मानचित्र अवैध रूप से स्वीकृत किये जा चुके हैं जिनकी आड में अवैध दुकानों का निर्माण किया गया है।
कांग्रेसजनों ने कहा कि कई मामलों में मा0 उच्च न्यायालय में जनहित याचिका विचाराधीन हैं जिसमें कई क्षेत्रीय लोग पक्षकार हैं। उन्होंने एमडीडीए के अधिकारियों से मांग की कि देहरादून शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अवैध निर्माण ध्वस्त किये जांय तथा एमडीडीए तथा भूमाफियाओं की मिलीभगत की जांच की जाय अन्यथा कांग्रेस पार्टी सडकों पर उतर कर आन्दोलन को मजबूर होगी।
प्रदर्शन करने वालों में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, राजपुर वार्ड पार्षद श्रीमती उर्मिला थापा, पार्षद रमेश कुमार मंगू, पार्षद हरि प्रसाद भट्ट, पार्षद मोहन थापा, विनोद चैहान, भूपेन्द्र नेगी, उदय सिंह रावत, गौरी शंकर, अंकित, कार्तिक, मनोज, प्रियांशु छाबडा, देवेन्द्र, नवीन चैधरी, चम्पा देवी, गुड्डी, सुमित्रा, बिमला चैहान, नरेन्द्र नौडियाल, किशोर, लीला देवी आदि शामिल थे।