मुख्यमंत्री धामी के मंदिरों में वी0आई0पी0 दर्शन सुविधा समाप्त करने को लेकर भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री का बड़ा बयान

हरिद्वार संवाददाता : दीपक कुमार, 15 मई 2022

चारधाम यात्रा के तहत मंदिरों में वीआईपी दर्शन की व्यवस्था को समाप्त करने के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऐतिहासिक निर्णय को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने अच्छा कदम बताया है। उन्होंने चारधाम यात्रा के लिए की गई व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं की सराहना की है।उन्होंने कहा कि भगवान के मंदिरों में दर्शन के लिए सभी लोगों को एक समान सुविधा बनाने से पूरे देश में एक अच्छा संदेश गया है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से यात्रा में सहयोग करने की अपील की।


आपको खबर आजतक के माध्यम से बात दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री, श्री केदारनाथ एवं श्री बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं को दर्शन करने की वीआईपी सुविधा को समाप्त कर दिया है।

यात्रा में भारी संख्या में शामिल हो रहे श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने चारधाम की सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्णयों को यात्री हितों में अह्म बताया है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने खुशी जताई कि दो साल बाद चारधाम यात्रा विधिवत शुरू हुई हैं, इसे लेकर पूरे देशवासियों के श्रदृधालुओं में बेहद उत्साह है। इसका जीता जागता उदाहरण है कि सभी धामों पर दर्शन के लिए भारी संख्या में यात्री शामिल हो रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील भी की है कि वे धैर्य के साथ यात्रा में शामिल हो और यात्रा में सहयोग करें। उन्होंने चारधाम यात्रा के सहयोगियों में व्यापारियों, वाहन चालकों और आमजन से अपील की है कि वे श्रद्धालुओं से प्रेमभाव रखते हुए उनका सहयोग करें, इससे पूरे देश में अच्छा संदेश जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *