हरिद्वार CSC कार्यालय में मचा घमासान, वीएलईयों ने पदाधिकारियों पर लगाया करोड़ों गबन करने आरोप : रेकॉर्डिंग हुई लीक

सुरेंद्र सैनी संवाददाता, 11 मई 2022

खबर आजतक एक्सक्लूसिव : जानें पूरा मामला

हरिद्वार में आज सीएससी वीएलईयों ने सीएससी कार्यालय पर जमकर हंगामा काटा उनका आरोप था कि सीएससी के जिला प्रबंधक व प्रदेश के मुख्य पदाधिकारी द्वारा जबरजस्ती इंश्योरेंस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और साथ ही धमकाया भी जा रहा है कि यदि आप इंश्योरेंस नहीं लोगे तो आपकी आईडी बंद कर दी जाएगी या आपको आगे काम नही करने दिया जायेगा।

CSC सेंटर में हंगामा करते VLE देखें वीडियो

यह पूछने पर कि क्या कारण है जो इंश्योरेंस जबरदस्ती कराया जा रहा है तो सीएससी के vle कार्यकर्ताओं ने बताया कि इंश्योरेंस करवाने के बाद स्टेट हैड को व डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को मोटा कमीशन मिलता है। जिस कारण V.L.E पर दबाब बनाया जाता है कि एक विशेष कंपनी के इंश्योरेंस लाकर दो।

CSC सेंटर में पदाधिकारियों पर करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाते VLE

उन्होंने यह भी बताया कि csc द्वारा आधार का काम दिलाने के लिए 25000 से लेकर 50000 तक की डिमांड की जाती है।

Banking Corresponding (BC) Certificate के लिए मांगे 15 हज़ार

एक vle ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उसको डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने B C सर्टिफिकेट दिलाने के लिए ₹15000 की डिमांड की। जोकि ऑडियो में वह कहता हुआ साफ सुनाई दे रहा है। कि 15000 रुपये दे दो तो मैं सारे डाक्यूमेंट्स तैयार करा कर एक दिन में दे दूंगा। जबकि इस प्रोसेस से गुजरने के लिए लगभग कुछ दिन का समय लगता है और मामूली खर्चा आता है।

क्या कहते है डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पीयूष गुप्ता

इस बारे में जब CSC के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पीयूष गुप्ता से जब बात की गई तो उन्होंने एक विशेष कंपनी के इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स बेचने की बात स्वीकारी व आधार का काम दिलाने के नाम पर और पोस्ट ऑफिसों में UCL के बदले पैसे के लेनदेन पर कन्नी काट गए।

क्या कहते है CSC के स्टेट हैड ललित बोरा

इसी संदर्भ में जब स्टेट हेड ललित बोरा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले हरिद्वार के 3 पदाधिकारियों को जबसे हमने पदमुक्त किया है तब से कुछ VLE विरोध कर रहे है। जब उनसे पूछा गया कि कौन लोग है जो इसके पीछे है व किन लोगों को आपके द्वारा हटाया गया है तो वह इसका जवाब देने के बजाय बात पलटने लगे।

बाकी जो VLE, CSC की टीम पर आरोप लगा रहे है उनकी ओर से अभी कुछ और सबूत आने बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *