ऋषिकेश संवाददाता, 10 मई 2022 :
अगर आप चारधाम यात्रा की तैयारी कर रहे है तो यह ख़बर आपके लिए खास होने वाली है। क्योंकि अपर आयुक्त गढ़वाल नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने कहा कि अगर आप चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं तो पहले ही अपना स्वास्थ्य परीक्षण जरूर करा लें। साथ ही शासन और प्रशासन की ओर से यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि बुजुर्गो और बीमार व्यक्तिों के लिए तो यह अनिवार्य होना चाहिए।
मंगलवार को अपर आयुक्त गढ़वाल ने चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध व्यवस्था का निरीक्षण किया। यहां पर श्रद्धालुओं को जानकारी देने के लिए लगाई गई डिजिटल स्क्रीन के बंद पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई। इसके लिए उन्होंने सहायक नगर आयुक्त आनंद मिश्रवाण को निर्देश दिए कि अति शीघ्र इस डिजिटल स्क्रीन को पर्यटन विकास परिषद और मौसम विभाग उत्तराखंड से आनलाइन जोड़ा जाए। ताकि ऋषिकेश में ही श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग की स्थिति और वहां के मौसम की निरंतर जानकारी मिलती रहे।
उन्होंने कहा कि यात्रा में इस वर्ष अन्य प्रांतों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी धामों के आसपास पड़ाव स्थल पर उनके रुकने के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सभी विभागों के सक्षम अधिकारियों को ऋषिकेश में ही कैंप करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुलिस हेल्प डेस्क खोली गई है। यात्रा संचालन केंद्र ऋषिकेश में यदि श्रद्धालुओं को रुकने में कोई समस्या आती है तो उसके लिए उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को यहां के धर्मशाला और आश्रमों में स्थान आरक्षित रखने के लिए कह दिया गया है।