Deoghar Ropeway Accident: आसमान और जमीन के बीच फंसीं 48 जिंदगियां, 2 की मौत, झारखंड के देवघर में 20 घंटे से बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन

Deoghar News: झारखंड के देवघर में त्रिकुटी पहाड़ के पास बड़ा हादसा हो गया है. यहां रोपवे में अचानक आई गड़बड़ी से कई पर्यटक फंस चुके हैं. इसमें दो पर्यटकों की मौत भी हो गई है. यहां जानें पूरी डिटेल.

झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) में त्रिकुटी पहाड़ के रोपवे (Ropeway) में फंसे पर्यटकों को सकुशल नीचे उतारने के लिए जिला प्रशासन एवं NDRF की टीम आपसी समन्वय के साथ राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है. राज्य सरकार के विशेष अनुरोध पर इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) के हेलीकॉप्टर द्वारा फंसे यात्रियों के सकुशल वापसी कराई जाएगी.

इंडियन एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर के आज पूर्वाहन 6:30 पर त्रिकुटी पर्वत पहुंचने की संभावना है. इसके साथ ही आइटीबीपी ,इंडियन आर्मी और NDRFकी टीम त्रिकूट पर्वत पहुंच चुकी है. हेलीकॉप्टर के माध्यम से सभी फंसे पर्यटकों को सकुशल ट्रॉली से नीचे उतारा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *