शांति भंग करने पर 2 युवक गिरफ्तार

हरिद्वार। रुड़की पुलिस ने सोनाली पार्क में सार्वजनिक शांति व्यवस्था भंग करने पर दो युवकों को गिरफ्तार किया। निशांत वर्मा (सैनिक कॉलोनी) और विभोर (पूर्वी अंबर तालाब) ने पार्क में हल्ला-गुल्ला किया, जबकि पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। दोनों ने पुलिस की बात नहीं मानी, जिसके बाद उन्हें धारा 170 बीएनएस के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।