तीर्थ नगरी हरिद्वार में महा स्वच्छता अभियान जारी
हरिद्वार। मुख्यमंत्री के निर्देशों एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व में तीर्थ नगरी हरिद्वार को साफ, स्वच्छ और सुंदर जनपद बनाने के लिए 2 माह 11 दिन से निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। 31 जनवरी तक महा स्वच्छता पखवाड़ा जारी रहेगा। जिले के अधिकारी विभागवार रोस्टर के अनुसार जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। नगर निगम ने सीतापुर वार्ड 7 के आंगनबाड़ी केंद्र के पास गंदगी साफ कराई। खंड विकास अधिकारी खानपुर और रूड़की ने अपने क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाकर कचरा एकत्रित कर कम्पोस्ट सेंटर भेजा। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की है।