एसपी उत्तरकाशी ने किया गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण

उत्तरकाशी। बर्फबारी के बीच उत्तरकाशी के खरसाली, जानकीचट्टी, मोरी, सांकरी, हरकीदून, राडीटॉप, चौरंगी, सुक्कीटॉप और हर्षिल घाटी सहित पर्यटक स्थलों पर भारी संख्या में सैलानी आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने गंगोत्री राष्ट्रीय मार्ग का निरीक्षण कर पुलिस एवं अन्य एजेन्सियों को मार्गों को सुचारू रखने, बर्फ हटाने, चुनें का झिडकाव करने तथा सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पर्यटकों को वाहन धीमी गति में चलाने, पर्याप्त ऊनी वस्त्र और टूलकिट साथ रखने की सलाह दी गई। एसपी ने 112 पर पुलिस सहायता हेतु संपर्क करने की जानकारी भी दी।