विकसित भारत-जी राम जी अधिनियम पर किया मंथन

नई टिहरी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, पीआईबी देहरादून के तत्वावधान में विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (वीबी-जी राम जी अधिनियम) पर मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य योजना के प्रावधानों और लाभ की जानकारी मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाना था।
कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि योजना समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के लिए रोजगार और आय सुरक्षा सुनिश्चित करती है। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक ग्रामीण परिवार को 125 दिन मजदूरी आधारित रोजगार गारंटी दी जाती है और महिलाओं की 33 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की गई है। अधिशासी अभियंता ने ग्रामीण सड़क कनेक्टिविटी के महत्व पर प्रकाश डाला। मीडिया को योजना के प्रचार-प्रसार में सहयोग देने का आग्रह किया गया। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल, जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई अविनाश सैनी और पीआईबी प्रतिनिधि संजीव सुंद्रियाल सहित पत्रकार उपस्थित रहे।