एचआरडीए ने किया अवैध निर्माण सील

हरिद्वार। शमशान घाट रोड के निकट निर्धन निकेतन में प्रबंधक ओम आश्रम श्री रणछोड़ सिंह द्वारा पूर्व निर्मित धर्मशाला में किए जा रहे अवैध निर्माण को प्राधिकरण की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में सील कर दिया। उक्त निर्माण बाईं ओर लगभग 50’40 फीट, सामने की ओर 18’40 फीट और दाईं ओर 100’80 फीट क्षेत्र में किया जा रहा था। स्थल पर उपस्थित अनाधिकृत निर्माणकर्ता को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किसी भी प्रकार का आगे निर्माण कार्य न किया जाए। इस कार्रवाई से अवैध निर्माण पर रोक लगी और नियमों का पालन सुनिश्चित हुआ।