खिर्सू में उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास, प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं पर सरकार का जोर

खिर्सू/श्रीनगर गढ़वाल। कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने खिर्सू विकासखंड के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र धारखोला के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह केंद्र 55.50 लाख रुपये की लागत से बनेगा, जिससे ग्रामीणों को बेहतर व सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
डॉ. रावत ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता प्रत्येक व्यक्ति तक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है, ताकि छोटी बीमारी के लिए भी लोगों को दूर न जाना पड़े। उन्होंने बताया कि केंद्र में मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, रोग निवारण व प्रारंभिक उपचार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। समय पर उपचार से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और गंभीर मामलों में मरीज को उच्च स्तरीय अस्पताल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा। कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।