भूमि धोखाधड़ी मामले में दून पुलिस की कार्रवाई, एक और अभियुक्त गिरफ्तार

भूमि धोखाधड़ी मामले में दून पुलिस की कार्रवाई, एक और अभियुक्त गिरफ्तार


देहरादून। एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तों के खिलाफ दून पुलिस ने शिकंजा कसते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला कोतवाली रायवाला क्षेत्र का है, जहां पीड़ित प्रताप सिंह से टिहरी विस्थापितों के लिए आवंटित भूमि बेचने के नाम पर 38.25 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई थी।
इस संबंध में 12 जून 2025 को कोतवाली रायवाला में अभियोग दर्ज किया गया था। प्रकरण में मुख्य अभियुक्त दिनेश सिंह पडियार को पुलिस पूर्व में 24 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। विवेचना के दौरान एक अन्य अभियुक्त दिनेश प्रसाद बिजल्वाण की संलिप्तता सामने आई, जिसे 19 जनवरी 2026 को मोहकमपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज व अनुबंध पत्र तैयार करवाए तथा कमीशन के लालच में गवाह बनकर हस्ताक्षर किए थे। गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश प्रसाद बिजल्वाण (43 वर्ष) निवासी माजरी माफी, मोहकमपुर देहरादून है। उसके विरुद्ध धारा 419, 420, 467, 468, 471 व 120बी के तहत कार्रवाई की गई है। इस सफलता में उपनिरीक्षक कुशाल सिंह रावत व कांस्टेबल नंदकिशोर की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *