तहसील दिवस में कई शिकायतों का किया मौके पर निस्तारण

हरिद्वार। लक्सर तहसील परिसर में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल ने की। कार्यक्रम में तहसील क्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोग अपनी समस्याएं सीधे अधिकारियों के समक्ष रख सके।
तहसील दिवस के दौरान भूमि पैमाइश, नगर पालिका से जुड़ी समस्याएं, पीडब्ल्यूडी से सड़क और नाली निर्माण, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं। उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल ने शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया। जिन मामलों का त्वरित निस्तारण संभव नहीं था, उन्हें संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया और समय सीमा में समाधान के सख्त निर्देश दिए गए।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न हो और सभी मामलों का गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए। इस पहल से फरियादियों में संतोष देखा गया और लोगों ने प्रशासन की सराहना की।